top of page
खोज करे

खाटू श्याम जी की विशाल पद यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया

  • लेखक की तस्वीर: A1 Raj
    A1 Raj
  • 22 फ़र॰ 2023
  • 3 मिनट पठन

हर वर्ष की तरह इस बार भी आपणो श्री श्याम नव मंडल परिवार राजस्थान तेलीपाड़ा शास्त्री नगर जयपुर द्वारा 14 वीं विशाल पदयात्रा जयपुर से रवाना हुई। यह विशाल पद यात्रा आपणो श्री श्याम नव मंडल परिवार शिव मंदिर तेलीपाड़ा शास्त्री नगर से गाजे-बाजे हाथी,घोड़े,ऊंट लवाजमे के साथ सैकड़ों भक्तों के साथ रवाना हुई। सर्वप्रथम मंडल परिवार द्वारा निशान पूजा और आरती करके रवाना हुए।




ree



रास्ते में जगह-जगह लोगों और व्यापार मंडलों द्वारा यात्रियों का स्वागत पुष्प वर्षा ,इत्र वर्षा , व अल्पाहार द्वारा किया इसका प्रथम दिन का ठहराव पीएस पैराडाइज में किया गया


ree


जहां भंडारे का आयोजन रखा भंडारे में हजारों लोगों ने भोजन का आनंद लिया तय कार्यक्रम के अनुशार दिन में दो कन्याओं की शादी का आयोजन रखा शाम के समय भजन संध्या आयोजन रहा।


ree



फुलेरा दूज पर खाटू श्याम पद यात्रा के दौरान दो कन्याओं की शादी पेश की अनूठी मिशाल


आपणो श्री श्याम नव मंडल परिवार राजस्थान तेलीपाड़ा शास्त्री नगर जयपुर द्वाराबाबा श्याम की १४ वीं पद यात्रा के दौरान २ कन्याओं का सामूहिक विवाह कराया गया। पी एस पैराडाइज़ मन्दिर मोड़ विद्याधर नगर जयपुर पर इस मौके पर पूरे रीति-रिवाज के साथ विवाह संपन्ना कराया गया।


ree

शादी के लिए पूरी तैयारियां पी एस पैराडाइज़ मन्दिर मोड़ विद्याधर नगर जयपुर पर की गई । जिसमें मंडल, तोरण से लेकर जरूरी व्यवस्थाएं की गई ।


ree

इसके अलावा वधु को गृह उपयोग के लिए जरूरी सामग्री फ्रिज एलइडी टीवी अलमारी कूलर डबल बेड सेंटर टेबल ड्रेसिंग टेबल सिलाई मशीन मिक्सी आदि सोने चांदी के आभूषण रखड़ी राखड़ी सोने का नाक का कांटा अंगूठी वर वर कन्या पायजेब बिछिया कन्या का बेस वर को कोट पेंट भी समिति द्वारा उपहार स्वरूप प्रदान की गई। ।


ree


इस मौके पर आशीर्वाद देने आपणो श्री श्याम नव मंडल परिवार राजस्थान समिति के सदस्यों सहित गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधि बड़ी तादाद में मौजूद रहे ।





ree


बैंड बाजे से निकली वर निकासी


विवाह समारोह के दौरान विद्याधर नगर जयपुर के बाबा श्याम मंदिर परिसर में दूल्हा-उनके परिजनों रिश्तेदारों की व्यवस्था की गई । वहीं से दोपहर एक बजे बैंड बाजे के साथ नाचते गाते वर निकासी निकाली गई इनके साथ बाबा श्याम के पद यात्रियों की सहभागिता से कार्यक्रम की शोभा बढ़ गई । बाबा श्याम पद यात्रा के साथ दूल्हों का चलना लोगों को आश्चर्य सा लग रहा था लेकिन समिति के सदस्यों फुलेरा दूज पर दिन भर अबूझ मुहूर्त पर इस कार्य को सम्भव कर दिखाया।



ree


फुलेरा दूज पर ही ही क्यों

फुलेरा दूज पर दिन भर अबूझ मुहूर्त

फुलेरा दूज ऐसा दिन होता है जिस दिन किसी भी शुभ कार्य के लिए या फिर मांगलिक कार्य के लिए मुहूर्त देखने की आवश्यकता नहीं होती है। यह दिन हर प्रकार से दोष रहित होता है और किसी प्रकार से हानिकारक नहीं होता है। फुलेरा दूज के पूरे दिन अबूझ मुहूर्त रहता है।


ree



इसके बाद जैसे ही वर निकासी पी एस पैराडाइज़ मन्दिर मोड़ विद्याधर नगर जयपुर पर स्थित मंडप में पहुंची तो वहां पर तोरण लगाया गया।वर निकासी जैसे ही विवाह स्थल पर पहुंची तो वहां पर शादी की अन्य रस्में भी पूरी की गई।



ree


विवाह समारोह के दौरान मंच पर सभी दूल्हा-दुल्हन के बीच वर माला कार्यक्रम हजारों लोगों की मौजूदगी में सम्पन्ना हुआ।


ree


इस दौरान दूल्हा-दुल्हनों ने एक-दूसरे को वर माला पहनाई व मौजूदा सभी ने पुष्पवर्षा की तत्पश्चात पूर्ण हिंदू रीति रिवाज के साथ विवाह सम्पन्ना कराया गया।



ree


इस मौके पर बड़ी तादाद में महिला पुरुषों गणमान्य नागरिकों ने पैर पुजाई में गृहस्थी का समान व सहयोग राशि दान दी।



ree

वहीं बड़ी तादाद में पहुचे लोगो को भंडारे में भोजन प्रसाद ग्रहण की इस दौरान आपणो श्री श्याम नव मंडल परिवार राजस्थान तेलीपाड़ा शास्त्री नगर जयपुर के सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा व सभी ने उक्त कार्यक्रम की सराहना की



टिप्पणियां


bottom of page