खाटू वाले श्याम प्रभू का आयोजित हुआ भंडारा एवं फागोत्सव
- A1 Raj
- 26 फ़र॰ 2023
- 1 मिनट पठन
श्रीश्याम सेवा परिवार बैनाड़ रोड़ जयपुर द्वारा श्रीश्याम फाल्गुन महोत्सव मनाया जा रहा है।

शनिवार , को जयपुर में सीकर रोड़ रामेश्वरम मैरिज गार्डन के बाहर विशाल भंडारे एवं फागोत्सव का आयोजन किया गया।

जिसमें देर शाम तक पदयात्रियों ने प्रसाद ग्रहण किया।

श्रीश्याम फागोत्सव में भजन गायक राज राठोड़ द्वारा गणेश वंदना, सरस्वती वंदना, गुरु वन्दना प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं श्याम से तार से तार जोड़ दिया

इसके अलावा मामराज जी अग्रवाल नीलम बडोलिया ,अमित नामा, घनश्याम शर्मा, प्रदीप शर्मा ,राजेश शर्मा अनामिका शर्मा संजय सैन सुरजगढ़ ने फागोत्सव में श्याम प्रेमियों को फागुन की मस्ती में झूमा दिया ।

मंडल के कोषाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश गुप्ता की देखरेख में विराट भण्डारे आयोजन हुआ जिसमे देर रात तक श्याम प्रेमियों ने प्रसादी ग्रहण की |



























टिप्पणियां