क्या राहुल गांधी महिलाओं का दर्द समझ पाएंगे?Will Rahul Gandhi understand the pain of women ?
- A1 Raj
- 27 दिस॰ 2022
- 1 मिनट पठन
अपडेट करने की तारीख: 28 दिस॰ 2022
सरकार यह क्या कर रही है ? महिलाओं के साथ महिलाओं के बारे में आवाज उठाने वाले NGO भी चुप हैं। महिलाओं के सम्मान की बात करने वाले राहुलगांधी ने भी आंखें मूंद रखी हैं।
अशोक गहलोत को कुरसी से बचने के अलावा कुछ सूझता नहीं है।
महिलाएं किससे करें गुहार ? कौन उनकी कहेगा ?

कुक कम हेल्पर्स संघर्ष समिति, राजस्थान ने अपने विभिन्न मांगो को लेकर राजस्थान की प्रदेश अध्यक्ष इंद्रा देवी के नेतृत्व में जयपुर के शहीद स्मारक पर धरना प्रदर्शन कर अपनी ताकतें दिखाईं
विद्यालयों में काम करने वाले कुक कम हेल्पर ने शहीद स्मारक पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. मुख्यमंत्री के नाम 9 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपकर वेतन बढ़ाने, स्थाई नियुक्ति, सुरक्षा के उपाय सहित विभिन्न मांगों की गुहार लगाई है.
कुक कम हेल्पर संघर्ष समिति राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष इंद्रा देवी ने बताया कि वर्तमान में कुक कम हेल्पर 1742 रुपए पर काम कर रही हैं. जो सरकारी न्यूनतम मजदूरी से काफी कम है. विद्यालय में काम करने वाले कुक कम हेल्पर को बार-बार हटा दिया जाता है. उनकी मांग है कि 10-15 साल से काम करने वाले कुक कम हेल्पर को लगातार रखा जाए. कुक कम हेल्पर का मानदेय बैंक खाते में डाला जाए, साथ ही दुर्घटना बीमा, वर्ष में दो बार खाना बनाने के लिए पोशाक, नियमानुसार स्थाई नियुक्ति, वृद्धावस्था पेंशन, मेडिकल सुविधा, ग्रीष्मकालीन अवकाश, दीपावली व शीतकालीन अवकाश की छुट्टियों का भुगतान करने की भी मांग है

कुक कम हेल्पर का कहना है कि वह कम मानदेय पर अपनी जान जोखिम में डालकर काम करने को मजबूर है, ऐसे में उन्हें नियमानुसार सरकारी सुविधा प्रदान की जाए







Nari sakhti jinda bad 🙏🙏
नमस्कार