top of page
खोज करे

आरबी क्यू क्लब रॉयल ब्यूटी क्वींस क्लब की तरफ से सुपर टैलेंटेड शो का आयोजन किया गया

  • लेखक की तस्वीर: A1 Raj
    A1 Raj
  • 14 जन॰ 2023
  • 1 मिनट पठन

आरबी क्यू क्लब रॉयल ब्यूटी क्वींस क्लब की तरफ से आयोजित मिस्टिक फॉल्स होटल गोपालपुरा जहां पर अमृता श्री द्वारा सुपर टैलेंटेड शो का आयोजन किया गया जिसमें कई गणमान्य अतिथियों के साथ हुनर से लबरेज कलाकारों ने साथ ही सुपरमॉडल्स ने अपना हुनर दिखाया मंच संचालन सीमा वालिया द्वारा किया गया ।

ree

इस कार्यक्रम में सहयोगी रहे आधारशिला फाउंडेशन, रामा रिजॉर्ट्स कुर्ती, यंग एंड एज न्यूज़पेपर ,बेटी फाउंडेशन ,पीएस लाउंज,स्नेहा फाउंडेशन ,कौशिकी मेकओवर, सुहान फोटोग्राफी ,,हाईटेक फोटोग्राफी , आदि श्री संस्था, दिवास क्लब , वाईमैक्स एक्सप्रेस सर्विस, मुख्य भूमिका रही ओनारिका इमिटेशन ज्वेलरी की ।


ree

कार्यक्रम में बसंत जैन सौम्या उपाध्याय कीर्ति शर्मा जी की सहयोग रहा इस कार्यक्रम में ममता शर्मा, स्नेह लता भारद्वाज, ममता मिश्रा ,डॉक्टर शालिनी माथुर ,अलका गॉड ,मीनू सिंह ,जयश्री शर्मा,नीलम सक्सेना गेस्ट ऑफ ऑनर रहे ।

ree

भारती सिंह ,उर्मिला न्याती, मिस मधु भाट ,मिस सूर्यांशी श्रीवास्तव ,सुशील श्री, रेखा कुमावत ने अपने संगीत से लोगों का मन मोह लिया। मिस गारवी सिंह ने बहुत ही खूबसूरत नृत्य पेश कर सभी का मन मोह लिया ।


शिखा शर्मा मिसेज इंडिया इंटरनेशनल ने अपनी वॉक करके जलवा बिखेरा ,सुपर एक्टर मास्टर रिवल गौतम ने अपने हुनर का जलवा दिखाया और कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। ।

वही नीलम सक्सेना ,सारिका जैन, जय श्री शर्मा, कीर्ति शर्मा और कथक नृत्यांगना रिंकू जी की उपस्थित रहे सुपरमॉडल्स के तौर पर पूजा परिहार, नीलम सूद,जया मनरल,कल्पना सुमन, नीलिमा पुरोहित ,प्राची शर्मा ,कंगना सिद्धू, वंदना शर्मा, दीपम शर्मा ,आकांक्षा जांगिड़, डॉ अर्चना पुरोहित, दिव्यांशी श्रीवास्तव ,अमृता श्री ,प्राची व्यास ,मनीषा चौधरी, मीनाक्षी पटेल ,यामिनी सैन ,सविता गुप्ता, पहल शर्मा ,शैलजा बंसल ,प्रियंका गोयल , ऊषा सिंह ने रैंप वॉक कर जलवे बिखेरे।।

टिप्पणियां


bottom of page