MPCL logic stick ने विशाल भंडारे का किया आयोजन
- A 1 Rajasthani
- 1 मार्च 2023
- 2 मिनट पठन
श्याम पदयात्राओं से भक्तिमय हुआ शहर, श्याम भजनों पर झूमें श्रद्धालु
। खाटूश्याम जी मंदिर सीकर में लक्खी मेला शुरू होने के साथ ही शहर से श्याम भक्तों की पदयात्राएं रवाना होने लगी है।

शहर में हर तरफ श्याम भक्तों की पदयात्राएं नजर आ रही है। इसमें श्रद्धालु शोभायात्रा के साथ भजनों पर झूमते हुए चल रहे हैँ। इससे सारा शहर श्याम मय हो गया हैं।

MPCL logic stick ने विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
आपको बता दें श्याम बाबा के भंडारे का प्रारंभ श्याम भक्तों द्वारा आरती व पूजा अर्चना से किया गया। उसके उपरांत विशाल भंडारा श्याम प्रभु की इच्छा तक चलता रहा। श्याम प्रेमियों ने श्याम बाबा के प्रति श्रद्धा भाव से बताया कि जो इंसान संसार से हार जाता है और तमाम मुश्किलों में घिर जाता है वह खाटू श्याम के दरबार में हाजिरी लगाता है, और वहां से उसका बेड़ा पार हो जाता है। इसीलिए श्याम बाबा को हारे का सहारा भी कहा जाता है साथ ही सभी श्याम भक्तों एवं भंडारे में आए श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण करके जय श्री श्याम के जयकारे लगाए। इस अवसर पर हजारों की संख्या में श्याम भक्तों ने हाजिरी लगाई।

भक्तों ने बाबा भोग लगाया है तू खाए फिर भक्त तेरे खाए, आओ आओ भोग लगाओ बाबा श्याम जी जैसे कर्णप्रिय भजनों पर व अन्य श्याम बाबा के भजनों पर भक्तों ने व मंडल के सदस्यों ने भी आनन्द लिया ।

MPCL logic stickके सदस्यों कमलेश अग्रवाल नरेश अग्रवाल सुनील मेवाडा राम सिंह जाट संजीव नवनीत की देखरेख में विराट भंडारे का प्रसाद से लगातार निर्मित हो रहा था।

MPCL logic stickके सदस्यों ने बताया कि दोपहर के बाद एकादशी की पूर्व संध्या पर खाटू नरेश सहित मंदिर में विराजमान सभी ग्रहों का फूल मालाओं से भव्य दिव्य श्रृंगार मंडल के मंत्रीके सानिध्य में किया गया।







टिप्पणियां